Talat Mahmood is Daddy's favourite. Today I found myself going through the lyrics of some of his songs. Here are ones that I simply liked.
Film: Bewafa
Lyrics: Sarshar Silani
तुम को फुर्सत हो
मेरी जान तो इधर देखा तो लो
चार आँखें ना करो
एक नज़र देख तो लो
बात करने के लिए कौन कहता है तुम्हे
ना करो हमसे कोई बात
मगर देख तो लो
------------------------------------------------------------
Film: Dekha Kabira Roya
Lyrics: Rajinder Krishan
हमसे आया ना गया तुमसे बुलाया ना गया
फासला प्यार का दोनो से मिटाया ना गया
क्या खबर थी कि मिलें हैं बिछड़ने के लिए
किस्मतें बनायी हैं बिगड़ने के लिए
प्यार का बाग़ लगाया था उजड़ने के लिए
इस तरह उजड़ा कि फिर हमसे बसाया ना गया
याद रह जाती हैं और वक्त गुज़र जाता है
याद रह जाती हैं और वक्त गुज़र जाता है
फूल खिलता भी है और खिल्के बिखर जाता है
सब चले जातें हैं तब दर्द-ए-जिगर जाता है
दाग जो तूने दिया दिलसे मिटाया ना गया
-----------------------------------------------------------
Film: Chote Babu
Lyrics: Kaif Irfani
दो दिन कि मोहब्बत में हमने
कुछ खोया है कुछ पाय है
दो गम के आँसू हमको मिले
जीने का चैन गवाया है
अरमान है हो निकले भी नहीं
कुछ आँसू हैं जो बहे नहीं
कुछ ऐसे भी अफ़साने हैं
कुछ ऐसे भी अफ़साने हैं
जो हमने किसीसे कहे नहीं
खुद हसीं में बदले हैं आँसू
और अपना दर्द छुपाया है
------------------------------------------------------------
Film: Ek Gaon Ki Kahani
Lyrics: Shailendra
रात ने क्या क्या ख़्वाब दिखाए
रंग भरे सौ जाल बिछाये
आँखें खुली तो सपने टूटे
रह गए गम के काले साए
हमने जो चाहा भूल ही जाये
वोह अफसाना क्यों दोहराएँ
दिल रह रह के याद दिलाये
------------------------------------------------------------
Film: Patita
Lyrics: Shailendra
हैं सबसे मधुर वोह गीत जिन्हें
हम दरद के सुर में गाते हैं
जब हद से गुज़र जाती है ख़ुशी
आँसू भी छलकते आते हैं
काटों में खिले हैं फूल हमारे
रंग भरे अरमानों के
नादाँ हैं जो इन काँटों से
दामन को बचाए जाते हैं
जब गम का अँधेरा घिर आये
समझो कि सवेरा दूर नही
हर रात का है पैगाम यही
तारे भी यही दोहराते हैं
हर रात का है पैगाम यही
तारे भी यही दोहराते हैं
पहलू में पराए दर्द बसाके
तू हँसना हसाना सीख ज़रा
तूफ़ान से कह दो घिर्के उठे
हम प्यार के दीप जलाते हैं
-----------------------------------------------------------
Film: Chaandi Ki Deewar
Lyrics: Sahir
अश्कों ने जो पाया है वो गीतों ने दिया है
जिसपर भी सुना है कि ज़माने को गिला है
जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है
जो साज़ पे गुज़री है वो किस दिल को पता है
3 comments:
Nice words dear..
and best one is Raat ke kya kya khwab dikhaye...
Take care..
thanks for visiting my blog shruti! do come back. :)
btw my fav is do din ki mohabbat mein humne...
Some very beautiful songs ...
And the last sher is simply adorable!
Post a Comment